Guna News: जनपद CEO पर ग्रामीण से मारपीट का आरोप, शिकायत वापस लेने का बनाया गया दबाव
Guna News: गुना में एक अधिकारी की कथित गुंडागर्दी देखने को मिली है. जनपद पंचायत चाचौड़ा के सीईओ गगन बाजपेयी ने ग्रामीण भगवत मीना की इसलिए कथित तौर से जमकर पिटाई कर दी, क्योंकि ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर मदद की गुहार लगाई थी. सीईओ ने ग्रामीण पर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेने का कथित तौर पर दबाव बनाया. जब वह नहीं माना तो अधिकारी उसे ऑफिस के बाथरूम में ले गया और बेल्ट से पीटा. उसकी गर्दन पकड़ ली और ऑफिस के अंदर खींच ले गया. पिटाई के बाद जनपद सीईओ ने उल्टा ग्रामीण को ही झूठी एफआईआर में फंसाने की धमकी दे दी. जिसके बाद ग्रामीण डरकर घर चला गया. अब ग्रामीण अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा.