Guna News: गुना में रेत माफियाओं का तांडव! किसानों पर की फायरिंग, दो घायल
Guna News: गुना के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी गांव स्थित पार्वती नदी रेत घाट पर रेत माफियाओं ने किसानों पर गोली चला दी. गोली लगने से दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. बीनागंज में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. चाचौड़ा थाने में दो नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है. एसपी ने दिए जांच के निर्देश, पुलिस टीम ने शुरू की जांच.