VIDEO: बागी बना MP Police का जवान, बंदूक उठाकर बोला- जो भी सामने आएगा गोलियों से भून दूंगा
Feb 06, 2021, 20:30 PM IST
गुना में पुलिस के एक जवान ने बगावत कर दी है. वो इंसास राइफल लेकर फरार हो गया है. उसने जंगल में जाकर एक वीडियो जारी कर खुद के बागी होने का ऐलान कर दिया है. वीडियो में उसने चेतावनी दी है कि जो भी उसके सामने आएगा वो उस पर गोली चला देगा. जारी किए गए वीडियो में गुना पुलिस के जवान ने वरिष्ठ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जवान का नाम नीरज जोशी उर्फ टोनी बताया गया है, वो गुना पुलिस लाइन में तैनात था. देखिए पूरा वीडियो...