Jupiter Transit 2023: 22 अप्रैल से बृहस्पति कर रहे राशि परिवर्तनये बनाएगा और भी शुभ, 4 राशि वाले कर लें जश्न की तैयारी
Apr 15, 2023, 12:54 PM IST
Impact of Jupitor Transit 2023 on Taurus: देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को राशि परिवर्तन कर अपनी स्वयं की राशि मेष में प्रवेश कर रहे हैं. इस गोचर का यूं तो सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव होगा तो कुछ राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य कृष्ण माहेश्वरी बता रहे हैं कि वृष राषि पर इस गोचर का क्या प्रभाव होगा. और साथ ही स्वास्थ्य, धन लाभ और संतान की प्राप्ति के लिए आपको क्या उपाय करने से लाभ हो सकता है.