Guru Purnima पर जानिए महाकाल की नगरी उज्जैन से श्री कृष्ण का गहरा नाता VIDEO
Jul 13, 2022, 00:11 AM IST
Guru Purnima 2022: उज्जैन महाकाल की नगरी के नाम से पूरी दुनिया में जानी और पहचानी जाती है. लेकिन उज्जैन गुरू शिष्य परंपरा की आदिकालीन परंपरा की साक्षी भी रही है, बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि उज्जैन का भगवान श्रीकृष्ण से सीधा और बहुत गहरा संबंध रहा हैं. तो चलिए जानते हैं श्रीकृष्ण की उज्जैन से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानी जो आपको नहीं पता होगी...