Guru Randhawa Spotted: तेरा की ख्याल` के Song Launch पर स्पॉट हुए Guru Randhawa और Malaika Arora
Apr 04, 2023, 19:25 PM IST
पंजाब के फेमस सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने एक साथ एक गाने में काम किया है. बता दें कि इस गाने के नाम 'तेरा की ख्याल' है. जिसको आज लॉन्च किया गया. इस मौके पर मलाइका और गुरु रंधावा को स्पॉट किया गया. सॉन्ग लॉन्चिंग के दौरान मलाइका बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. मलाइका अरोड़ा Brown कलर के Bodycon Dress में नजर आईं . इस वीडियो में देखें मलाइका का हॉट लुक.