Man Slaps Security Guard: जान बचाने वाले निर्दोष सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, नोएडा के बाद गुरुग्राम में थप्पड़कांड
Aug 30, 2022, 17:11 PM IST
Gurugram Man Slaps Security Guard: गुरुग्राम के निर्वाणा कंट्री की द क्लोज नॉर्थ सोसायटी में वरुण नाथ नाम का शख्स 14वीं मंजिल से नीचे आ रहा था. अचानक लिफ्ट बंद होने से वह उसमें फंस गया. इंटरकॉम के जरिए वरुण ने सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार को इन्फॉर्म किया. अशोक लिफ्टमैन को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और 5 मिनट के अंदर वरुण को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, आरोप है कि इस बात से वरुण इतना गुस्सा था कि बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड को पीटना शुरू कर दिया. देखें वीडियो...