Gwalior: कलयुगी चाचा की करतूत, 6 साल की भतीजी से किया दुष्कर्म
Nov 16, 2022, 00:00 AM IST
Gwalior Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रिश्तों का कत्ल करते हुए. एक चाचा ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया है.दरअसल छह साल बालिका आंगन में खेल रही थी और उसकी की मां काम काच में व्यस्त थी.तभी चाचा ने बालिका को खिलाने के बहाने.उसे अपने कमरे में ले गया और बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.बता दें कि घटना का पता उस समय चला. जब मां ने बेटी को बिस्तर में असहज देखा तो आरोपी वहां से भाग गया.जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर . आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.