Gwalior Crime News: युवक की बेरहमी से पिटाई, लाठियों से हमला, वीडियो वायरल
Gwalior Crime News:ग्वालियर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में चार युवक एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो को किसी ने अपने स्टेटस पर शेयर कर दिया. चार युवक वीडियो में युवक को पीटते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना एक शादी समारोह में हुई थी. भितरवार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि, इस वायरल वीडियो ZEE Media पुष्टि नहीं करता है.