Stunt Viral Video: शराबी रिक्शा चालक का `खतरनाक खेल`,नियमों को दिखाया ठेंगा, जान जोखिम में डाल किए स्टंट
अभय पांडेय Tue, 02 Apr 2024-1:43 pm,
rickshaw driver stunts: ग्वालियर में रविवार रात को नशे में धुत एक ई-रिक्शा चालक ने महाराज बाड़े पर खतरनाक स्टंट दिखाए. उसने यातायात नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जान खतरे में डाल दी. इस दौरान नशे में एक दूसरे ऑटो रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ मारकर झगड़ा शुरू कर दिया. बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़े पुलिस चौकी के चंद कदम पर टूटे नियम कायदे.