फर्नीचर गोदाम में लगी आग, 50 लाख का माल हुआ ख़ाक
Oct 25, 2022, 21:25 PM IST
Gwalior fire incident: ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना इलाके में सागर ताल रोड पर एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने से 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फर्नीचर कारोबारी साबिर खान की दुकान खान फर्नीचर हाउस का नाम से है. उन्होंने यहां किराए से गोदाम ले रखा है. वह अपने गोदाम में काम करने वालों को विदा कर रात 1 बजे घर पहुंचे थे. एक घंटे बाद ही उनके मकान मालिक और पड़ोसी का फोन आ गया कि आपके गोदाम में आग लगी हुई है. रात 2 बजे साबिर खान वापस गोदाम पहुंचे तो देखा पूरा गोदाम आग की लपटों से घिरा हुआ है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर किसी तरह आग पर काबू पाया.