कार पर चढ़ी, चौराहे पर रोका ट्रैफिक, ग्वालियर में लड़की ने मचाया उत्पात, Video
Mar 27, 2023, 19:44 PM IST
ग्वालियर (Gwalior) के फूल बाग चौराहे पर एक लड़की (Gwalior girl Ruckus) ने 1 घंटे तक काफी हंगामा किया. हालात इतने बिगड़ गए कि स्थानीय लोगों के पुलिस को बुलाना पड़ा. लड़की कभी कार पर चढ़ती, तो किसी की गाड़ी छिनती, कभी जमीन पर बैठ जाती तो कभी पुलिस के बैरिकेट्स उठा कर फेंक देती. युवती ने राहगीरों के साथ गाली गलौच भी की. पुलिस युवती को थाने लेकर पहुंची है, युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अब पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि युवती कौन है और यहां कहां से आई इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. देखिए video