Gwalior Honesty News: मेले में गिरा फूल वाले का कई दिनों की कमाई से भरा पर्स, बच्चों को मिला तो किया ये काम
Gwalior Honesty News: ग्वालियर के एक मेले में 12 साल के आर्यन मीणा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. मेले में घूमते समय उन्हें एक पर्स मिला, जिसमें ढाई हजार रुपए थे. आर्यन ने पर्स को अपने माता-पिता और बहन के साथ मेले के पुलिस कंट्रोल रूम में जाकर जमा करवा दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मेले में फूल-माला की छोटी सी दुकान लगाने वाले अमित अग्रवाल का पैसों से भरा पर्स खो गया था. पर्स पाकर अमित की पत्नी भावुक हो गईं. यह रकम अमित की 7-8 दिन की दुकानदारी की थी. बता दें कि पुलिस ने आर्यन और उसकी बहन सौम्या को सम्मानित किया. उन्हें पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया. पुलिस ने बच्चों को गोदी में उठाकर मेला भी घुमाया.