Gwalior: नशेड़ियों ने किया जूनियर डॉक्टरों पर हमला, जयारोग्य अस्पताल का पूरा मामला
Gwalior junior Doctor: ग्वालियर के पुराने जयारोग्य अस्पताल परिसर में चिकित्सा छात्रों ने शराबखोरी कर रहे युवकों को टोका तो नशेड़ी उन पर ही हमलावर हो गए. मेडिकल स्टूडेंट्स की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक JAH मिल्क पार्लर पर शराब पार्टी चल रही थी, जब मेडिकल छात्रों ने रोका तो उनके साथ मारपीट कर दी. इस घटना से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने चक्का जाम कर दिया. देर रात पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा दिया तब मामला शान्त हुआ. देखिए Video