Siyasi Flashback: ग्वालियर का रोमांचक चुनावी किस्सा! जब अटल बिहारी और सिंधिया थे आमने-सामने
Gwalior Lok Sabha seat history: ग्वालियर लोकसभा सीट की गिनती बीजेपी की मजबूत सीटों में होती है. लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला बीजेपी के भरत सिंह कुशवाहा और कांग्रेस के प्रवीण पाठक के बीच है. जब बात ग्वालियर सीट की हो ही रही है तो इससे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं. जब इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हार हुई थी.