ग्वालियर में सरेराह ठाएं ठाएं! बाइक पर आया युवक, पहले बात की फिर अचानक चला दी गोली
Gwalior CCTV Video Going Viral: ग्वालियर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश एक युवक को गोली मारते दिख रहा है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैसे बात करते करते अचानक बदमाश ने कमर से बंदूक निकाल कर दीपक माहौर नाम के लड़के पर फायर कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है.