Gwalior Video Viral: दीवार में पेशाब करना पड़ा भारी, सरेआम मिली ये सजा; आप न करें ऐसी गलती
Apr 29, 2023, 15:05 PM IST
Swachchha Sarvekshna 2023: ग्वालियर में एक युवक को दीवार में पेशाब करना भारी पड़ गया. यहां सफाईकर्मी की शिकायत पर पहुंची नगर निगम की टीम ने युवक से उठक बैठक लगवाई और उसे समझाया गया कि दोबारा ऐसा न करें शहर को स्वच्छ बनाने में मदद करे. बता दें नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में ग्वालियर को नंबर वन बनाने की तैयारी कर रही है.