Gwalior News: शादी समारोह में मची अफरा-तफरी, गोली लगने से बाउंसर की मौत
Gwalior News: ग्वालियर जिले के डबरा में शादी समारोह में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. मृतक बाउंसर के रूप में शादी समारोह में शामिल होने आया था. मृतक की पहचान ग्वालियर निवासी आकाश प्रजापति के रूप में हुई. डबरा में जलसा गार्डन में सिख समुदाय का एक शादी समारोह चल रहा था. डबरा एसडीओपी उमेश गर्ग और थाना प्रभारी यशवंत गोयल मौके पर पहुंचे. सिटी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस कर रही जांच.