Gwalior News: भीख मांगने का नाटक करता था फर्जी दिव्यांग, ASP ने रंगे हाथों ऐसे पकड़ा
Gwalior News: ग्वालियर में एएसपी अमृत मीणा ने गोला का मंदिर चौराहे से एक अधेड़ को फर्जी दिव्यांग बनकर भीख मांगते हुए पकड़ा. एएसपी ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह दिव्यांग नहीं है और दो वक्त के खाने के लिए यह नाटक करता था. एएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें.