Scindia Video: सिंधिया का एक और रूप! प्रोटोकॉल तोड़ होटल के किचन में पहुंचे; देखें फिर क्या किया
Scindia Video: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में एक और अंदाज देखने को मिला है. फूल बाग स्थित बाल्मीकि समाज के सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे सिंधिया अचानक एक होटल के किचन में पहुंच गए. यहां उन्होंने काम कर रहे लोगों से बात की और बुजुर्ग महिला से आशिर्वाद लिया. अचानक सिंधिया के रेस्टोरेंट पहुंचने से स्टाफ गदगद हो गया. उन्होंने श्रीमंत से डोसा खाने का आग्रह किया तो उन्होंने अगली बार आने का वादा किया.