VIDEO: सिंधिया ने दी मां को मुखाग्नि, नम आंखों से किया गया `राजमाता` को विदा
Madhavi Raje Scindia's Funeral: 'राजमाता' माध्वी राजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. राजसी परंपरा के तहत मंत्रोच्चार के बीच 'राजमाता' का अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने नम आंखों से माध्वी राजे सिंधिया को विदा किया. 'राजमाता'का अंतिम संस्कार सिंधिया छत्री पर हुआ. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए CM मोहन यादव, BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत VVIP और बड़ी संख्या में आम लोग पहुंचे.