Gwalior News: कांग्रेस में बड़ा बवाल, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं में जमकर हुई झूमा-झटकी
ग्वालियर/प्रियांशु यादव: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में मची अंदरूनी कलह धीरे-धीरे सामने आती जा रही है. ये बातें कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं बल्कि सामने आई तस्वीरें बयां कर रही हैं. मौका था पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के स्वागत का. ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के स्वागत के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कांग्रेसियों के बीच गाली-गलौच हुई, लात-घूंसे चले और झूमा-झटकी भी हुई. मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय सिंह की कार के शीशे तोड़ दिए. ये सब देख पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीच-बचाव किया.