Gwalior News: ग्वालियर में कॉलेज-स्कूल के पास 5 कैफे पर छापा, केबिन में मिली आपत्तिजनक सामग्री
Gwalior News: ग्वालियर पुलिस को शहर में कैफे की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चलने की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुरार इलाके में कैफे पर छापेमारी की. मुरार में गर्ल्स स्कूल और गर्ल्स कॉलेज के सामने संचालित पांच कैफे पर पुलिस ने छापा मारा. कैफे के अंदर केबिन बनाए गए थे. जब इन केबिनों की जांच की गई तो आपत्तिजनक सामग्री मिली. जिस पर पुलिस ने कैफे के अंदर की वीडियो रिकार्डिंग कराई. साथ ही तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया और घटना स्थल का पंचनामा बनाया गया. पुलिस ने 01. एस.एस. कैफे, आजाद नगर, 02. क्यूट कपल कैफे, मुरार, 03. स्वीट लव कैफे, मुरार, 04. वैलेंटाइन कैफे, सीपी कॉलोनी मुरार और 05. मर्जी कैफे, बारादरी चौराहा, मुरार पर कार्रवाई की है.