Gwalior News: युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने सड़क पर रखकर शव किया चक्का जाम
Gwalior News: ग्वालियर में एक युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम किया. उन्होंने सिटी सेंटर स्थित एक अस्पताल के बाहर सड़क जाम किया. गिर्राज पाठक का शव 2 फरवरी को तानसेन नगर में संदिग्ध अवस्था में मिला था. मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले हेमंत और कुलदीप शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है. दोनों युवक पड़ोस के ही रहने वाले हैं. मृतक गिर्राज पाठक यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के महल गांव का रहने वाला है. जाम की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया गया.