Pradhuman Singh Tomar Video: सिंधिया समर्थक मंत्री फिर अलग अंदाज में, बीजेपी नेता ने धोए युवक के कीचड़ से सने पैर
Jan 16, 2023, 20:39 PM IST
Pradhuman Singh Tomar Viral Video: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अलग अंदाज दिखा. युवक के धोए पैर. हंसराज हॉस्पिटल सड़क पर चल रहा है सीवर का काम. सीवर लाइन के कारण सड़क कीचड़ पर था. लोगों को कीचड़ में से होकर निकलना पड़ रहा . उसी दौरान मंत्री इस सड़क पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. सड़क से निकले युवक के कीचड़ से पैर खराब हुये तो मंत्री ने युवक को रोककर उसके पैर धोए और कहा कि लोग कीचड़ में से होकर निकल रहे हैं, मुझे इससे पीड़ा है.जल्द ही सीवर का काम पूरा कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश.