ग्वालियर में चप्पल पहनाओं परंपरा! कभी सिंधिया ने अपने खास विधायक को पहनाईं थी, अब मंत्री को पहनानी पड़ी
Pradhuman Singh Tomar Video: ग्वालियर में आज ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने बीजेपी कार्यकर्ता अजय बंसल को अपने हाथों से चप्पलें पहनाईं. वृन्दावन वाटिका में आभार सभा के दौरान पहनी गई चप्पल. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे ग्वालियर 15 विधानसभा के वार्ड 36 के अजय बंसल जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं को बारम्बार प्रणाम करते हैं. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता अजय बंसल ने संकल्प लिया था कि जब तक ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी नहीं जीत जाती तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. गौरतलब है कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जर्जर सड़कों को लेकर बिना चप्पल-जूते पहने संकल्प लिया था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तोमर को अपने हाथ से चप्पलें पहनाईं थीं.