Gwalior News: उसी जगह से दोबारा बाइक चोरी करने की कोशिश, युवक की सतर्कता से चोर गिरफ्तार
Gwalior News: ग्वालियर के एक युवक की सतर्कता से एक शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अक्षय सिंह चौहान नाम का यह चोर शनिवार को फिर उसी जगह से दूसरी बाइक चुराने की कोशिश कर रहा था, जहां से उसने 5 दिन पहले अपाचे बाइक चुराई थी. गनीमत यह रही कि शातिर चोर की सीसीटीवी फुटेज शिकायतकर्ता युवक और पुलिस के पास थी. युवक ने इस चोर को दूसरी बाइक चुराते हुए पकड़ लिया. जिसमें उन्होंने अपने साथियों की मदद से चोर को पड़ाव पुलिस के हवाले कर दिया. जब अक्षय सिंह चौहान से पहले चोरी हुई बाइक के बारे में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि चोरी की बाइक उसने लक्ष्मीबाई कॉलोनी में एक परिचित के यहां रखी है. पुलिस ने शिकायतकर्ता युवक के साथ मिलकर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है. इस चोर के दुस्साहस से पुलिस भी हैरान है. चोर को पता था कि उसने 5 दिन पहले उसी जगह से बाइक चुराई थी और वहां पहुंचने पर उसके पकड़े जाने की संभावना थी. इसके बावजूद अक्षय चौहान फिर से फूलबाग स्थित गोल्डन पैलेस होटल के बाहर पहुंच गए लेकिन उनकी दूसरी कोशिश उसे भारी पड़ गई. शिकायतकर्ता युवक ने अक्षय चौहान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है. उसने कितनी बाइकें चुराई हैं और उसके साथी कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.