Gwalior News: ग्वालियर में मंदिर में तोड़फोड़, मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
Gwalior News: ग्वालियर के पनिहार गांव में असामाजिक तत्वों ने भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी तब हुई जब लोग सुबह दर्शन के लिए वहां पहुंचे. वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्व गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी मकसद से कुछ लोगों ने मंदिर को निशाना बनाया है और मूर्तियों को भी खंडित कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ग्रामीणों को उनकी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.