Gwalior News: फर्जी FIR दिखाकर बुजुर्ग से ठगी, महिला ने FD तोड़कर ट्रांसफर किए 51 लाख
Gwalior News: ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला के साथ 51 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. क्राइम ब्रांच थाना टीआई अजय पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई से कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को फोन किया था और उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. बदमाशों ने वीडियो कॉल के जरिए महिला के घर जाकर उसे फर्जी एफआईआर की कॉपी दिखाई और दो घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की धमकी दी. डरी हुई महिला ने जब उनसे वापस जाने का रास्ता पूछा तो बदमाशों ने उसकी एफडी तुड़वा दी और 51 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. ठगी की घटना का एहसास होने पर बुजुर्ग महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.