Madhavi Raje Scindia Last Rite: अंतिम सफर पर `राजमाता`, श्रद्धांजलि के लिए उमड़ी भीड़
Madhavi Raje Scindia Last Rite: 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया गुरुवार को अंतिम सफर पर निकलीं. उनकी पार्थिव देह को रानी महल से छत्री तक लेकर जाया गया. इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. नम आंखों से लोगों ने 'राजमाता' के आखिरी बार दर्शन किए और उन्हें अंतिम विदाई दी. राजसी परंपरा के तहत माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. देखें 'राजमाता' का अंतिम सफर...