ग्वालियर के छात्र ने बनाया गजब का ड्रोन, इंसान को बिठाकर भरता है उड़ान, देखें Video
Drone Video: ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने इंसान को बिठाकर उड़ान भरने वाला ड्रोन बनाया है. मेधांश ने बताया कि यह ड्रोन बनाने में उसे 3 लाख की लागत और तीन महीने का समय लगा है. उसने बताया की चायना का ड्रोन देखने के बाद उसके मन में ऐसा ड्रोन बनाने का ख्याल आया था, जिसमें टीचर मनोज मिश्रा ने उसकी मदद की थी. फिलहाल यह ड्रोन 80 किलो के व्यक्ति को लेकर 6 मिनट तक लगातार हवा में उड़ान भर सकता है. इस ड्रोन में करीब 45 हॉर्स पावर की शक्ति है. अभी यह ड्रोन करीब 4 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इस ड्रोन की गति 60 किलो मीटर प्रति घंटा है. यह 1.8 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा है. सुरक्षा के चलते अभी इस ड्रोन को 10 मीटर की उंचाई तक ही उड़ा रहे है.