जब साधु-संत, कचरा बीनने वाले से पुलिस ने पूछा Constitution क्या है? तो देखिए क्या जवाब मिला Video
Jan 28, 2023, 08:51 AM IST
जंगल में आवाज नहीं बची डाकू और शैतान की, एक अदालत राम की तो दूसरी संविधान ( constitution) की... ऐसी कई रोचक बातें सुनने मिलेंगी, आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंडिंग हो रहे वायरल वीडियो में. जिसमें ग्वालियर (Gwalior Sdop) जिले के एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने ऑटो चालक, मजदूर, साधु-संत और अलग-अलग उम्र के लोगों से संविधान के बारे में पूछा. सभी ने अपने-अपने तरीके से जवाब दिया. देखिए video