ये कैसी स्मार्ट सिटी! केंद्रीय मंत्री के घर में घुला सीवर का पानी, 20 मिनट में खुली ग्वालियर की पोल
Gwalior Smart City Exposed: ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में घुटनों तक पानी भर गया. नौ तपे की पहली और मात्र 20 मिनट की बारिश ने स्मार्ट सिटी बनते ग्वालियर शहर की पोल खोल कर रख दी. इतना ही नहीं रेसकोर्स रोड स्थित केंद्रीय मंत्री के बंगले के गार्डन और आवास में सीवर का गंदा पानी भर गया. बहरहाल मामला केंद्रीय मंत्री का था तो निगमायुक्त ने तत्काल पानी निकालने के लिए मशीन भेज दी.