Gwalior Video: स्कूल बस ने साइकिल सवार छात्र को घसीटा, इलाज के दौरान मौत, घटना CCTV में कैद
Gwalior Video: ग्वालियर में साइकिल से स्कूल से घर लौट रहे नौवीं के छात्र को स्कूल बस ने कुचल दिया. छात्र ने बस से बचने की बहुत कोशिश की लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी और बच्चा पहिए के नीचे आ गया, जिसके बाद बस चालक उसे घसीटता हुआ ले गया. छात्र को कुचलने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बस चालक स्कूल बस लेकर फरार हो गया. घायल छात्र ने 24 घंटे तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.