H3n2 से भारत में हुईं दो मौत, जानिए क्या है Virus के लक्षण के और बचाव, देखें वीडियो
Mar 12, 2023, 16:44 PM IST
बीते एक मार्च को कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई. मौत के बाद जांच हुई. करीब 5 दिनों बाद की रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि 82 वर्षीय हीरा गौड़ा इन्फ्लुएंजा वायरस H3N2 से इंफेक्टेड थे.व हीं हरियाणा में भी 52 साल के एक शख्स की मौत हुई जिसमें इस H3N2 वायरस की पुष्टि हुई. कुछ इस तरह से भारत में इस H3n2 वायरस से पहली और फिर दूसरी मौत का मामला दर्ज हुआ. देश के अलग अलग प्रदेशों में लगातार फ्लू के मरीजों की संख्या देखी जा रही है. लेकिन ये फ्लू है क्या और हमें इससे कैसे बच कर रहना है और सबसी बड़ी बात ये कि, सरकार और देश में स्वास्थ से जुड़े मामलों पर नजर बनाए रखनी वाली संस्था इंडियन काउंसिल फ़ॉर मेडिकल रिसर्च यानी कि ICMR का क्या सुझाव है. जानक्वेरी के आज के इसअंक में इसी बारे में चर्चा होगी.