ये क्या? आधी लोमड़ी-आधा आदमी!
Oct 19, 2022, 19:00 PM IST
Half fox half man: सोशल मीडिया पर एक ऐसे इंसान का वीडियो वायरल हो रहा है जो "आधा इंसान-आधी लोमड़ी" है. जी हां, ऐसा अजीबोगरीब इंसान दुनिया में और कहीं नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में ही है. वैसे ये भी एक आम इंसान ही हैं, जिन्होंने मनोरंजन के लिए ये रूप अपनाया है. "आधी लोमड़ी-आधा इंसान" के नाम से दुनिया भर में मशहूर इस शख्स का नाम मुराद अली है.