इंदौर HC के भोजशाला में सर्वे के आदेश के अगले दिन हनुमान चालीसा की गूंज, Video में देखिए
Bhojshala Case Video: मंगलवार सुबह से धार की भोजशाला में हिन्दू समुदाय का सत्याग्रह देखने को मिला. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. हालांकि हर मंगलवार कों हिन्दू समुदाय वहां पाठ करता है. बता दें सोमवार को इंदौर HC ने भोजशाला में सर्वे का आदेश दिया है. इसके बाद जल्द ही वैज्ञानिक तरीके से खुदाई कर GPR पद्धति से सर्वे किया जाएगा. 5 लोगों की टीम सर्वे करेगी, जिसकी रिपोर्ट 6 हफ्ते में देनी होगी.