Video: एक रील में दिखे हनुमानजी तो हुआ चमत्कार! अब चावल पर लिख दी पूरी रामायण
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मोबाइल फोन की एक रील ने स्वास्थ्य विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर की जिंदगी बदल दी. जीवन शर्मा ने रील्स में हनुमानजी की वृद्धावस्था में रामायण लेखन की तस्वीर देखी तो वे ऐसी भक्ति में रमे कि उन्होंने चावल के दानों पर रामायण लिखने का प्रण ले लिया. वे 14 माह से रोज तीन से साढ़े तीन घंटे इस साधना में लगे हैं, उन्होंने अभी तक रामायण के तीन कांडों को चावल के दानों पर लिख चुके हैं, उनके इस प्रयास को भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने भी माना है और उनका आवेदन स्वीकार कर लिया है. देखिए Video