Happy Birthday PM Modi:जब भोपाल में रोकी गई थी पीएम मोदी की कार! क्या आपको पता है यह दिलचस्प किस्सा
Happy Birthday PM Narendra Modi : साल था 1998 और एमपी में विधानसभा चुनाव थे. उस समय पीएम मोदी mp bjp के प्रभारी थे. तभी रायपुर से भोपाल लौटते हुए और हवाईअड्डे से भाजपा कार्यालय जाते समय पीएम मोदी की कार हमीदिया अस्पताल के पास एक चौराहे पर रोक दी गई और वजह थी मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का काफिला निकलना था, जिससे चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ा...मोदी के ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी को उन्हें जाने देने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. यहां तक कि एक भाजपा कार्यकर्ता ने नरेंद्र मोदी के बारे में भी बताया तब भी बात नहीं बनी. इसके बाद चेतावनी देते हुए ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार बनेगी और उसके आपको अपने किए का भुगतना पड़ेगा. हालांकि, इस चेतावनी के बावजूद, पुलिस अधिकारी नहीं माना और मोदी को तब तक इंतजार करना पड़ा जब तक कि दिग्विजय का काफिला चौराहे से नहीं गुजरा.