Friendship Day Video: यारों,दोस्ती बड़ी ही हसीन है... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोस्ती का प्यारा सा वीडियो
Friendship Day Video: दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा जो दोस्ती के मतलब को बखूबी बता रहा है... इस वीडियो में एक बच्चा नींद में झूमते अपने दोस्त को सोने के लिए अपना कंधा दे देता है, ताकि उसकी नींद बिना किसी परेशानी की पूरी हो जाए. सच में यारों.... दोस्ती बड़ी ही हसीन है.... देखें पूरा वीडियो...