Sawan Shivratri: बाबा महाकाल की भस्म आरती, दर्शन मात्र से दूर होंगे सभी दोष
Jul 26, 2022, 09:26 AM IST
Happy Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर उज्जैन Ujjain के बाबा महाकाल Baba Mahakal की विशेष भस्म आरती Bhasma Aarti हुई. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. बाबा महाकाल का जल, दूध, दही, सुगंधित इत्र, फलों के रस से अभिषेक कराया गया. सावन माह Sawan में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं. क्योंकि मान्यता है कि सावन में बाबा महाकाल के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी दोष दूर हो जाते हैं. आप भी करिए आज की भस्म आरती के दर्शन.