Sawan Shivratri: शिव भक्ति में लीन हुआ नन्हा भक्त, देखिए शिव तांडव का यह VIDEO
Jul 26, 2022, 12:36 PM IST
Happy Sawan Shivratri 2022: आज सावन शिवरात्रि हैं, सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है. बड़े तो बडे़ बच्चे भी शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. राजगढ़ जिले के माचलपुर में रहने वाला एक नन्हा शिवभक्त भी शिव भक्ति में तल्लीन नजर आ रहा है. यह छोटा सा बालक यथार्थ नागर है जो कि माचलपुर में रहता है. यथार्थ नागर वैसे तो उम्र में बहुत छोटे हैं लेकिन उनकी शिव भक्ति देखते ही बनती है. इतनी छोटी सी उम्र में यथार्थ को शिव मंत्र पूरी तरह से कंठस्थ हो चुके हैं. यथार्थ का शिव आराधना करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इतनी छोटी सी उम्र में बिना रुके मंत्रों का इस तरह से उच्चारण करते हुए देख लोग भी इस नन्हे शिव भक्तों की तारीफ कर रहे हैं.