Har Ghar Tiranga: देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बीएसएफ जवानों ने निकाली तिरंगा रैली, देखें वीडियो
Aug 10, 2022, 11:13 AM IST
Narayanpur Latest News: नारायणपुर जिले में आज दंडकवन में तैनात सीमा सुरक्षा बल 11वीं वाहिनी द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा और महोत्सव को धूमधाम से मनाने लोगों को जागरूक करने विशाल मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया. तिरंगा लिए जवान मोटरसाइकिल रैली दंडकवन से होते हुए नारायणपुर शहर के मुख्यमार्गों से होते हुए आसपास गांव-गांव में घूमकर वापस दंडकवन पहुंचे. इस दौरान जवानों ने लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने और घर-घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया. इस रैली में 21 मोटर साईकिल व 2 वाहन के साथ कुल 52 बीएसएफ के अधिकारियों एवं अन्य जवानों ने भाग लिया और मोटर साईकिल रैली का प्रतिनिधित्व त्रिदीप संगमा, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा किया गया.