स्वतंत्रता दिवस पर देखिए भोपाल के सीएम हाउस, राजभवन, मंत्रालय, की रंग-बिरंगी लाइटिंग VIDEO
Aug 15, 2022, 02:37 AM IST
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम हाउस, राजभवन, मंत्रालय, विधानसभा आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया. ये नजारा जिसने भी देखा वो देखते रह गया. लाइट से सजी ये सरकारी इमारतें बहुत खूबसूरत लग रही थी. राजधानी का मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, मंत्रालय, विधानसभा भव्य लाइटिंग के चलते आकर्षक नजर आ रही है. कहीं रंग बिरंगी लाइट तो कही तिंरगे के रंग में लगी लाइट लोगों को देश भक्ति के भाव से आकर्षित करती नजर आ रही है. Video