Harda Accident: खेत में पलटी अनियंत्रित बस, 21 घायल, 5 की हालत गंभीर
Nov 27, 2022, 17:11 PM IST
Harda Accident Video: हरदा में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 21 लोग घायल हो गए. वहीं पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि बस टेमागांव से खंडवा जा रही थी.बस खेत में पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार, खिरकिया के पास हुआ हादसा है.जिसके बाद छीपाबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.