हरदा हादसे पर कांग्रेस की गंदी राजनीति! सिंधिया के वीडियो पर लिखा आत्मा मर गई, अब संवेदना भी नरक सिधार गई
Congress Politics On Harda Blast: मंगलवार को हरदा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद हमेशा की तरह कांग्रेस ने राजनीति शुरू कर दी. कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर सिंधिया को जमकर कोसा और लिखा...... मरी हुई संवेदनाओं का ज़िंदा आदमी देखिये, हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रहीं थी, तब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे. सिंधिया जी, आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गई ❓ये कौन सा अहंकार है जो मौतों का भी जश्न मना देता है❓