Attractive Baraat: सड़क पर निकली ऐसी आकर्षक बारात, जिसने देखा देखता ही रह गया!
हरदा जिले में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. आमतौर पर दूल्हा घोड़े पर सवार होकर बारात निकालता है, लेकिन यहां बारात कुछ खास और आकर्षक ढंग से निकाली गई. दुल्हन की एंट्री भी कुछ अनोखे अंदाज में कराई गई. इस अनोखी बारात की हर कोई चर्चा कर रहा है. मांगरुल गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन अनोखे तरीके से हुआ. यहां धनगर गाडरी पाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन था. इसमें 6 जोड़ों का विवाह हुआ था. समाज के लोगों ने इस सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए कुछ विशेष करने का सोचा था. उन्होंने दूल्हा और दुल्हन की एंट्री को अनोखे तरीके से करने की योजना बना ली. इस दौरान ऊंट पर बारात निकाली. इस अनोखी बारात को जो भी देखा वो देखता रह गया. आप भी देखिए वीडियो...