MP News: चादर में लपेट कर महिला को लेकर पहुंचे परिजन, जनसुनवाई में मचा हड़कंप
Jan 03, 2023, 16:08 PM IST
Harda Latest News: हरदा जिला पंचायत में चल रही जन सुनवाई के दौरान कुहिग्वाड़ी के पीड़ित परिवार द्वारा महिला को पोटली बनाकर लाया गया और जनसुनवाई महिला को हॉल में लेटा दिया. जिसको देख जनसुनवाई में सभी अधिकारी चौंक गए और वहां हड़कंप मच गया. पूछने पर पता चला कि आपसी विवाद होने के कारण गांव के लोगों ने महिला के पर ट्रैक्टर चला दिया था. जिससे उसके हाथ और पैर में फैक्चर हो गया. उसके बाद भी करताना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.