मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, तारतार हुई वर्दी की मर्यादा
Dec 24, 2022, 10:28 AM IST
मध्य प्रदेश के हरदा से एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है. इसमें वो नशे में धुत्त होकर युवक के झूमाझटकी कर रहा है. वीडियो हरदा जिले का है और आरक्षक का नाम सुशील मांडवी है. वीडियो वारल होने के बाद तारतार होती पुलिस की मर्यादा को देख एसपी मनीष कुमार ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है.