OMG! हरदा में पढ़ाई के लिए उफनती नदी पार कर रहे बच्चे, देखिए VIDEO
Jul 28, 2022, 23:22 PM IST
हरदा जिले के आदिवासी अंचल में बारिश किसी मुसीबत से कम नहीं होती है. अंचल के गांवो में रहनेवाले ग्रामीण और स्कूली बच्चे अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रोज खतरों का सामना करते है. एक और मजबूरी है तो दूसरी और आगे बढ़ने का जज्बा जो स्कूली बच्चो को रोज स्कूल जाने के लिए प्रेरित करता है. जिले के राजबरारी इलाके के कई गांवों के बच्चे स्कूल जाने के लिए जोखिम के बीच उफनती नदी को पार करते है. बोरी में हेयर सेकेंडरी स्कूल है, इसलिए 10 किमी के क्षेत्र में बसे गांवों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ने आते है. शासन ने क्षेत्र में दो जगह 12 तक स्कूल खोले है . पहला बोरी में दूसरा कायदा गांव में, लेकिन मुसीबत दोनों जगह है. बच्चों को और ग्रामीणों को दोनों जगह ही इसी तरह पार होना पड़ता है. VIDEO